img-fluid

यूपी : तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक ने एक साथ 10 कुत्तों को मारकर दफनाया, दहशत में लोग

February 24, 2025

कानपुर. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में एक युवक (young man) ने पार्क में घूमने वाले 4 कुत्ते और उनके 6 बच्चों को (10 dogs) एक साथ मार डाला. इसके बाद उसने उनको दफनाकर (buried) उनके ऊपर पत्थर रख दिए और फिर फूल, बिस्किट और पानी ऊपर चढ़ा दिया. युवक के इस कृत्य से स्थानीय लोग भी सकते में आ गए हैं.


स्थानीय लोगों कहना है कि शायद उसने तंत्र मंत्र के चक्कर में ऐसा किया है. हालांकि कुछ लोग उसे साइको भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइट नंबर-वन, किदवई नगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास जल संस्थान की डबल पानी की टंकी का बताया जा रहा है.

यहां पार्क में एक कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवाया है. यह कमरा खाली पड़ा रहता था. ऐसे में युवक कल्लू कई सालों से कमरे में रह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिसर में चार कुत्ते और उनके छह बच्चे थे. सुबह से सभी गायब थे. खोजबीन की तो कमरे के पीछे पांच छोटी कब्र बनीं दिखीं. जिसके बाद उन्होंने कल्लू से पूछा तो बताया कि कुत्तों को कोई मार गया था. इसलिए यहां दफना दिया है.

वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे थे. ऐसे में लोगों को शक हुआ कि भला कुत्तों को मारने वाला सीसीटीवी कैमरे क्यों तोड़ेगा. इसके बाद लोगों ने और छानबीन की तो कल्लू पर ही शक हो गया. साथ ही इस घटना के बाद से कल्लू फरार है. ऐसे में तंत्र मंत्र की आशंका से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच में पुलिस को खून से सना एक डंडा कब्र के पास पड़ा मिला है. एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि कल्लू नामक युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से ही वह फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share:

  • पिनेकल ग्रैंड में निगम आदेश के विरूद्ध विकास कार्य निरंतर जारी

    Mon Feb 24 , 2025
    कॉलोनी सेल ने विकास निर्माण के साथ भूखंडों की खरीदी-बिक्री पर भी लगाई है रोक, प्रशासन भी पकड़ चुका है टाउनशिप में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा इंदौर। चर्चित जमीनी जादूगरों के चंगुल में फंसी निपानिया स्थित टाउनशिप पिनेकल ग्रैंड में जहां बड़े भू-घोटाले हुए, वहीं अभी तीन दिन पहले निगम के कॉलोनी सेल ने विकास कार्य, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved