img-fluid

UP : फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी अरेस्ट

August 04, 2025

लखनऊ. गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) ने  पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. उमर को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम उन्हें गाज़ीपुर ले गई है. उमर अंसारी के खिलाफ गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज (fake documents) तैयार करने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.


इस मामले में गाजीपुर पुलिस को एक गंभीर अनियमितता की जानकारी मिली, जिसके अनुसार उमर अंसारी ने यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त संपत्ति को छुड़वाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की थी. ये संपत्ति उनके पिता और गैंगस्टर एक्ट के तहत मृत घोषित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से संबंधित थी.

याचिका के साथ जो दस्तावेज कोर्ट में दाखिल किया गया, उसमें उमर अंसारी ने अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज प्रस्तुत किया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि हस्ताक्षर वास्तव में अफशा अंसारी के नहीं थे. इसके बाद गाज़ीपुर पुलिस ने उमर अंसारी पर जानबूझकर फर्जी दस्तावेज बनाने और न्यायालय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया.

उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके भाई अब्बास अंसारी ने एक एक्स पोस्ट में बताया, “रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं.”

रणनीति के तहत उमर अंसारी ने बनाए फर्जी दस्तावेज!
गाजीपुर पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी ने ये कार्य “सोची-समझी रणनीति” के तहत अवैध लाभ उठाने की नीयत से किया था. इस पूरे मामले में उमर अंसारी के साथ-साथ वकील लियाकत अली को भी नामजद किया गया है.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराध संख्या 245/2025 दर्ज की गई है, जिसमें धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है. उमर अंसारी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.

गाजीपुर पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी. यह गिरफ्तारी कई राजनीतिक और कानूनी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Share:

  • पाकिस्तान की जेल में फंसा पंजाब का किसान, सीमा पार करने की गलती पर कोर्ट ने सुनाई एक महीने की सजा

    Mon Aug 4 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर बसे गांव खैरेके उताड़ का लापता युवा किसान (Farmer) पाकिस्तान (Pakistan) की जेल (Jail) में है। किसान अमृतपाल सिंह (Farmer Amritpal Singh) ने परिजनों को वीडियो भेजकर यह जानकारी दी है। अमृतपाल को इस्लामाबाद की जेल में रखा गया है। पाकिस्तान की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved