img-fluid

UP : मुजफ्फरनगर में दिवाली की शाम हत्या, दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को मारी गोली

November 06, 2021

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में दिवाली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं. दीपावली (Diwali) की रात एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिर मामले की जांच में जुट गई. मोहित की हत्‍या के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.


दोस्त ने की गोली मारकर हत्या
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तालड़ा गांव का है, जहां पर दिवाली की देर रात 35 साल के मोहित सैनी नाम के युवक को उसी का दोस्त सतीश घर से बुलाकर ले गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और इस घटना को लेकर कई अन्‍य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार
इस मामले में मृतक युवक के पिता रविंद्र सैनी का कहना है कि मृतक मोहित और सतीश दोनों दोस्त थे और शाम के समय मिठाई के डिब्बे बांटकर आने के बाद सतीश मोहित को घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद घायल अवस्था में मोहित घर पहुंचा और कहने लगा कि सतीश ने गोली मार दी है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मोहित ने सतीश को किस बात को लेकर गोली मारी इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात
इस मामले पर एसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी की तलाश में जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

Share:

  • Diwali Party: अरबाज खान की विदेशी गर्लफ्रेंड ने लहंगा-चोली में दिखाया हुस्न का जलवा

    Sat Nov 6 , 2021
    मुंबई। कोरोना(Corona) की मार के बाद 2021 की दिवाली (Bollywood Diwali Party) काफी धमाकेदार रही. इस त्योहारी सीजन में हसीनाएं जहां और हसीन लगीं वहीं एक्टर्स भी एकदम टशन में नजर आए. दिवाली पार्टी में इन सितारों की रौनक देखने लायक थी. इन सबके बीच एक हसीना ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved