img-fluid

UP : यह मछली बनी चर्चा का विषय, इसके ऊपर लिखा है ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’

December 12, 2021

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मछली (fish) चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके ऊपर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ (Allah & Muhammad on Fish) लिखा हुआ है. यह मछली ऑस्कर प्रजाति की है, जो एक हिंदू व्यापारी के एक्वेरियम (aquarium) में पल रही है. वहीं, इस मछली को देखने के लिए व्यापारी के यहां तांता लगा है.


क्या है पूरा मामला?
मामला थाना नगर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ला का है. यहां रहने वाले व्यापारी अंकुर सिंघल (Ankur Singhal) पिछले 10 साल से मछली पालते हैं. उनके पास 3-4 प्रकार की मछलियां हैं. 3 साल पहले उन्होंने ऑस्कर प्रजाति की एक मछली खरीदी थी. जिसे वह अपने घर के एक्वेरियम में पाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मछली बड़ी होती गई, उस पर निशान आते गए. हाल ही में एक मुस्लिम की नजर ऑस्कर मछली पर पड़ी. युवक ने अंकुर को बताया कि इस मछली पर एक तरफ ‘अल्लाह’ और एक तरफ ‘मोहम्मद’ (Allah & Muhammad on Fish) लिखा हुआ है. यह मुस्लिमों के लिए बेहद शुभ है. इसके बाद उन्होंने कई उर्दू के जानकारों से पूछा. इसपर सबने यही बताया कि मछली की स्किन पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ (Allah & Muhammad on Fish) लिखा है.

3 लाख में खरीद
अंकुर ने बताया कि मुस्लिम युवक अल्लाह और मोहम्मद लिखी मछली को 3 लाख रुपये में खरीदने को तैयार भी था, लेकिन उन्होंने बेचने से इंकार कर दिया. हिंदू व्यापारी का मानना है कि जब ये मुस्लिम के लिए शुभ है तो उनके लिए भी शुभ होगी. वहीं, मछली पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ साथ लिखने की खबर सुनकर अंकुर के यहां मछली देखने वालों का तांता लगा है. वहीं, लोग इस मछली को खरीदने के लिए लाखों रुपये तक देने को तैयार हैं.

Share:

  • Bigg Boss 15: घरवालों ने Rashmi Desai को सुनाई जेल की सजा, इस कंटेस्टेंट के साथ टूटी सालों पुरानी दोस्ती

    Sun Dec 12 , 2021
    डेस्क। बिग बॉस 15 में कब किसके रिश्ते बन जाए और कब किसके रिश्ते बिखर जाए इसका अंदाजा लगाना प्रशंसकों के लिए भी काफी मुश्किल हो गया है। बिग बॉस का गेम अब उस पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां घर में कई रिश्ते बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां वाइल्ड कार्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved