img-fluid

शहरी स्वास्थ्य केंद्र अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे

July 28, 2020

भोपाल। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इलाज होगा। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र इकाई की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने सोमवार एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के समय में समानता लाने के लिए समय निर्धारित किया गया है, इसलिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सभी सिविल डिस्पेंसरी के खुलने का समय सुबह 9 बजे से होगा और ये शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। वहीं शासकीय कार्यालयों में संचालित होने वाली सिविल डिस्पेंसरी कार्यालयीन समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगी। संजीवनी क्लीनिक का समय पूर्व की तरह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस अवधि में मरीज जांच व इलाज करा सकेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी फीवर क्लीनिक पूर्व की तरह संचालित होंगे और समय-समय पर कोरोना को लेकर जारी होने वाले राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

Share:

  • 'मैं अस्पताल में खुद धो रहा अपने कपड़े'-शिवराज

    Tue Jul 28 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना इलाज के दौरान के अपने अनुभव बताए। कोरोना का इलाज करा रहे सीएम शिवराज ने कहा कि मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं। लगातार काम करने का प्रयास कर रहा हूं। अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved