img-fluid

वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिकी कंट्रोल से भारत को मिल सकता है 1 अरब डॉलर का फंसा हुआ बकाया

January 04, 2026

डेस्क। वेनेजुएला (Venezuela) के तेल क्षेत्र (Oil Fields) पर अमेरिकी कंट्रोल अथवा उसके पुनर्गठन से भारत (India) को सीधा फायदा मिल सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस घटनाक्रम के चलते काफी समय से फंसे हुए भारत के लगभग 1 अरब डॉलर ($1 Billion) के बकाये की वसूली हो सकती है और प्रतिबंधों से प्रभावित वेनेजुएला में भारतीय कंपनियों (Companies) द्वारा संचालित तेल क्षेत्रों से कच्चे तेल का उत्पादन भी बढ़ सकता है। बताते चलें कि भारत एक समय वेनेजुएला के भारी कच्चे तेल का प्रमुख आयातक था और एक समय पर रोजाना चार लाख बैरल से ज्यादा कच्चे तेल का आयात करता था। हालांकि, 2020 में अमेरिकी प्रतिबंधों और अनुपालन जोखिमों के कारण ये आयात बाधित हो गया था।

भारत की प्रमुख विदेश तेल अन्वेषण एवं उत्पादन कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (OVL) पूर्वी वेनेजुएला के ‘सैन क्रिस्टोबल’ तेल क्षेत्र का संयुक्त संचालन करती है। अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण जरूरी तकनीक, उपकरण और सेवाओं तक पहुंच बाधित होने से वहां उत्पादन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और व्यावसायिक रूप से उपयोगी भंडार लगभग फंस गए। वेनेजुएला सरकार ने इस प्रोजेक्ट में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी पर 2014 तक देय 53.6 करोड़ डॉलर का डिविडेंड अभी तक नहीं चुकाया है। इसके बाद की अवधि के लिए भी लगभग इतनी ही राशि बकाया है, लेकिन ऑडिट की अनुमति न मिलने के कारण इन दावों का निपटान फंसा हुआ है।


  • विश्लेषकों की मानें तो, अगर अमेरिका वहां के तेल भंडार को अपनी निगरानी में लेता है, तो प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। इसके बाद OVL गुजरात और अन्य क्षेत्रों से रिग और बाकी उपकरण भेजकर उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता है। इस समय ये उत्पादन घटकर मात्र 5000 से 10,000 बैरल प्रतिदिन रह गया है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगर एडवांस उपकरण और अतिरिक्त तेल कुओं का उपयोग किया जाए तो उत्पादन बढ़कर 80,000 से 1,00,000 बैरल प्रतिदिन हो सकता है। इसके लिए आवश्यक रिग ओएनजीसी के पास पहले से उपलब्ध हैं।

    वेनेजुएला के तेल क्षेत्र पर अमेरिकी नियंत्रण का मतलब ये भी है कि वैश्विक बाजार में वेनेजुएला से होने वाला निर्यात जल्द ही बहाल हो सकता है, जिससे ओवीएल को अपने पुराने बकाये की वसूली में मदद मिलेगी। ओवीएल ने पहले अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) से विशेष लाइसेंस के तहत प्रतिबंधों में छूट की मांग की थी, जैसा कि शेवरॉन को प्रदान किया गया था। केप्लर के वरिष्ठ शोध विश्लेषक निखिल दुबे ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील से व्यापार प्रवाह तेजी से बहाल हो सकता है और वेनेजुएला का कच्चा तेल फिर से भारतीय रिफाइनरियों तक पहुंच सकता है।

    Share:

  • जमीन विवाद पर युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़कर पूर्व BJP MLA पर लगाए आरोप

    Sun Jan 4 , 2026
    खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa District) के जूनापानी गांव (Junapani Village) में ऐसा मामला सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। यहां जमीन विवाद (Land Dispute) के चलते एक युवक (Young Man) हाईटेंशन लाइन के टावर (High-tension Line Tower) पर चढ़ गया। युवक ने खंडवा के पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा पर उसकी जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved