img-fluid

अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

September 06, 2020

न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की ही स्लोन स्टीफेंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

38 वर्षीय सेरेना को पहले सेट में स्टीफेंस ने कड़ी टक्कर देते हुए आसानी से पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बाद अनुभवी सेरेना ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

इससे पहले, सेरेना ने अमेरिकी ओपन के इतिहास में सर्वाधिक एकल जीत (102) का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने अमेरिकी ओपन 2020 में अपने पहले दौर का मैच जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी।

सेरेना ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था। यह उनका 23वां ग्रैंड स्लैम था। चौथे दौर में सेरेना का मुकाबला ग्रीस की मारिया सक्कारी से सोमवार सात सितंबर को होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राजस्थान सरकार की दलित विरोधी मानसिकता, मासूम से दुष्कर्म मामले में सख्त कार्रवाई करे : मायावती

    Sun Sep 6 , 2020
    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में अनुसचित जाति की बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से दलित विरोधी मानसिकता का त्याग करते हुए मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने रविवार को ट्वीट किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved