img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग को बताया सख्त वार्ताकार, आज हो सकती है ट्रेड डील

October 30, 2025

बुसान। अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच छह साल बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) के बुसान में मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप और जिनपिंग करीब छह साल बाद एक-दूसरे से मिल रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है। वे बहुत सख्त वार्ताकार हैं, यह अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।”


जिनपिंग की तारीफ में बोले ट्रंप
बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, “काफी लंबे समय से एक मित्र के साथ रहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। चीन के प्रतिष्ठित और आदरणीय राष्ट्रपति के साथ। हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं, और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी एक महान देश के महान नेता हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे, और आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है।”

दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच मतभेद होना सामान्य बात: जिनपिंग
दूसरी तरफ बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं। आपके दोबारा चुने जाने के बाद से, हमने तीन बार फोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और करीबी संपर्क में रहे हैं। हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं। हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच समय-समय पर मतभेद होना सामान्य बात है।”

Share:

  • MP: देवास में महिला पार्षद का अनोखा प्रदर्शन... चप्पल की माला पहनकर पहुंची निगम कार्यालय

    Thu Oct 30 , 2025
    देवास। एमपी (MP) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के निगम पार्षदों (Municipal Councillors) ने बुधवार अनोखा प्रदर्शन किया। देवास जिले की BJP महिला पार्षद (Female Councilor) चप्पल की माला पहनकर निगम पहुंचीं और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कामचोरी के आरोप लगाते हुए वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सवाल-जबाव किए तो उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved