मॉस्को। यूक्रेन जंग (Ukraine rust) को लेकर जारी नए शांति प्रस्ताव पर मचे उठापटक के बीच हाल ही में अमेरिका और रूस (America and Russia) के बीच फोन पर हुई एक अहम बातचीत का हिस्सा लीक हो गया है। फोन कॉल का एक हिस्सा सार्वजनिक होने के बाद रूस आगबबूला हो गया है। रूस ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकारों के बीच हुई इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग के लीक होने की जमकर आलोचना की है। पुतिन के देश ने इसे यूक्रेन शांति प्रस्ताव चर्चा को कमजोर करने की एक नामंजूर कोशिश बताया और हाइब्रिड वॉरफेयर का हिस्सा बताया।
रिकॉर्डिंग बाहर आने के बाद उशाकोव ने कहा कि विटकॉफ के साथ उनकी बातचीत पब्लिक रिलीज के लिए नहीं थी और इसे लीक नहीं किया जाना चाहिए था। उशाकोव के रूसी मीडिया के सामने कहा, “यह किसी भी हाल ही में स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने कहा है कि लीक का मकसद साफ तौर पर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत में रुकावट डालना था। एक इंटरव्यू में उशाकोव ने कहा कि उनकी कुछ बातचीत एन्क्रिप्टेड सरकारी चैनलों के जरिए हुई थी जिन्हें शायद ही कभी इंटरसेप्ट और लीक किया जाता है, जब तक कि कोई पार्टी जानबूझकर ऐसा करने का इरादा न रखे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved