img-fluid

उत्‍तराखंड : ग्रामसभा की बैठक में BJP की महिला नेता ने एक शख्स को जूते से पीटा, जिंदा जलाने की दी धमकी

October 11, 2025

देहरादून । भाजपा नेता बचना शर्मा (BJP leader Bachna Sharma) और उनके पति पर ग्रामीण को जूते-चप्पलों से पीटने व एक अन्य मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात दो मुकदमे दर्ज किए। बचना शर्मा भाजपा की क्वांसी मंडल अध्यक्ष (Kwansi Mandal President) रह चुकी हैं।

चकराता के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने कहाकि विरेंद्र भट्ट निवासी ग्राम लाखामंडल ने तहरीर देकर बताया कि आठ अक्तूबर को क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में ग्रामसभा की बैठक चल रही थी। इसमें बचना शर्मा और उनके पति ओमप्रकाश भी थे। विरेंद्र का आरोप है कि बैठक में जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखी तो बचना शर्मा और ओमप्रकाश आगबबूला हो गए। दोनों ने उसके साथ मारपीट की और जिंदा जलाने की धमकी दी। उनका यह भी आरोप है कि शाम को वह पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो बचना देवी व ओमप्रकाश भी वहां पहुंच गए। दोनों ने चौकी के बाहर उसके साथ जूते-चप्पलों से मारपीट की। एक अन्य मामले में खुशीराम गौड़ निवासी लाखामंडल ने पुलिस को तहरीर दी। इस में उन्होंने आरोप लगाया कि बचना शर्मा ने उनकी बेटी व परिवार के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।


भाजपा नेता बचना शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक में आरोप लगाने वालों ने ही विवाद किया था। दूसरे मामले में आरोप लगाने वाले ने मेरी आईडी हैक कर खुद ही अपने लिए गलत लिखा है। मैं उनके खिलाफ केस दर्ज कराऊंगी।

Share:

  • एविक्ट हुआ बिग बॉस 19 का मास्टर माइंड! इन 5 खिलाड़ियों पर होगा ज्यादा असर

    Sat Oct 11 , 2025
    मुंबई। ‘बिग बॉस’ (BB 19) को वाहियात और फालतू शो बताने वाले जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ का शिकार होंगे। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में लिखने वाले जीशान कादरी के इस वीकेंड एलिमिनेट होने की खबर है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 से जुड़ी खबरें साझा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved