img-fluid

उत्तराखंड : हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट में बड़ा हादसा, रेल आधारित ट्रांसपोर्ट वाहनों में टक्कर, 60 मजदूर घायल

December 31, 2025

चमोली. चमोली (Chamoli) के विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रो पावर (hydropower project) प्रोजेक्ट में आंतरिक रेल आधारित लोकल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Local transportation system) में गंभीर हादसा हो गया. सुरंग के भीतर शिफ्ट बदलने के दौरान मजदूरों को ले जा रही दो यूनिट आपस में टकरा गईं, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. दरअसल, यहां मजदूरों को सुरंग के भीतर लाने और ले जाने के लिए प्रबंधन ने रेल की तरह लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया है. इसी सिस्टम के वाहन पर सवार होकर मजदूर जा रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई.

पीपलकोटी स्थित टीएचडीसी (THDC) परियोजना की सुरंग के भीतर काम चल रहा है. यहां मजदूर शिफ्ट में काम करते हैं. मजदूरों को सुरंग के भीतर लाने और ले जाने के लिए प्रबंधन के द्वारा रेल जैसा ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाया गया है. इन्हीं के जरिए मजदूर अंदर जाते हैं.


हादसा उस वक्त हुआ, जब शिफ्ट बदल रही थी. प्रोजेक्ट साइट पर चलने वाली इंटर्नल ट्रांसपोर्ट वाहन में मजदूर सवार थे. इसी दौरान किसी कारण से दो वाहन सुरंग के भीतर टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के भीतर खड़े और बैठे कई मजदूर गिर पड़े, जिससे उन्हें फ्रैक्चर सहित अन्य चोटें आईं.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. सीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल टीम घायलों की मेडिकल जांच और इलाज में जुटी है. वहीं, प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और परियोजना प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. हादसे के बाद प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक परिवहन की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है.

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय सुरंग के भीतर लगभग 108 से 109 मजदूर मौजूद थे. इनमें से करीब 60 मजदूर घायल हुए हैं. घायलों में से 17 मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकांश घायलों को फ्रैक्चर जैसी चोटें आई हैं.

Share:

  • संजय राउत का BJP पर हमला, बोले-योगी और पीएम मोदी को मुंबई लाकर माहौल क्यों बिगाड़ना चाहते हैं?

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । BMC यानी बृह्नमुंबई महानगरपालिका के चुनाव में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। अब शिवसेना (UBT) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रचार कार्यक्रम पर सवाल उठा दिए हैं। पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved