
देहरादून। देहरादून (Dehradun) के पटेलनगर क्षेत्र (Patel Nagar area) में सोमवार रात सोशल मीडिया (Social media.) में धार्मिक पोस्ट (Religious post) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हंगामा करने के आरोप में 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में यह दूसरा मुकदमा है। पहला केस सोशल मीडिया (Social media.) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ हुआ था।
पुलिस के अनुसार 29 सितंबर की देर शाम एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके विरोध में पटेलनगर में बाजार चौकी के बाहर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने विरोध किया तो चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने तत्काल आरोपी गुलशन राठौर पर मुकदमा दर्ज कर दिया था।
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट हटवा दी गई। इसके बावजूद चौकी पर जमा हुए लोगों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया था। लोगों के उग्र होने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा था। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
कई पुलिसकर्मी भी घायल
हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उस दौरान कांस्टेबल विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, मंजीत सिंह और महिला कांस्टेबल शिखा चौधरी को चोटें आईं। उनका मेडिकल कराया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी आईएसबीटी हर्ष अरोड़ा की तहरीर पर 400 लोगों के खिलाफ बीएनएस धारा 121(2), 126(2), 190, 191(2), 196, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
तैनात रही पुलिस
मंगलवार सुबह भी पटेलनगर बाजार चौकी के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा है। इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोग घटना पर आपत्ति जताते हुए पहुंचे। पुलिस ने भीड़ या विवाद न करने की हिदायत देते हुए लोगों को वापस भेजा। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मौके पर मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved