
सिरम ने की मुनाफा बढ़ाने की मांग
नई दिल्ली। कोविशिल्ड (covishield) वैक्सीन (Vaccine) बनाने वाली सिरम (Serum) के अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि 1500 रुपए का वैक्सीन (Vaccine) केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिीडी के चलते 150 से 160 रुपए में बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि आम लोगों को यह 250 रुपए में मिल रहा है इस कीमत में भी हम मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन हमें और मुनाफे की जरुरत है ताकि हम उत्पादन बढ़ा सकें। इसलिए हम वैक्सीन के डोज के लिए सरकार (Government) से 3 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। पूनावाला ने बताया कि उनकी कंपनी (Company) हर महीने 60 से 65 मिलियन वैक्सीन बना रही है। जिससे देश की जरुरतें पूरी नहीं हो पा रही है। हमें उत्पादन बढ़ाने के लिए 3 हजार करोड़ के निवेश (Investment) की जरुरत है इसलिए वैक्सीन की कीमत में इजाफा करना जरूरी है। इस निवेश के लिए हमें बैंकों से लोन लेना पड़ेगा और उसके ब्याज (Interest) के चुकारे के लिए मुनाफा बढ़ाया जाना जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved