img-fluid

पाकिस्तान में वैन और ट्रक भि‍ड़े, 10 लोगों की मौत, 10 की गंभीर हालत में

August 24, 2020

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में एक वैन और मिनी ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बलूचिस्तान प्रांत में कराची-क्वेटा हाईवे पर हुआ है। रविवार को 20 यात्रियों से भरी एक वैन यहां से गुजर रही थी तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। ट्रक में भी दो लोग सवार थे। सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, हादसे में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि सात लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि घायलों में से 10 लोग काफी गंभीर स्थिति में हैं। बताया जा रहा है कि वैन काफी ठूस-ठूस कर भरी हुई थी, जिस वजह से कई लोग वैन की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे थे। इसी वजह से कई लोगों के फ्रैक्चर और सिर में चोटें आई हैं और काफी गंभीर स्थिति में हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Share:

  • फिलीपींस में दो धमाके, 10 की मौत दर्जनों घायल

    Mon Aug 24 , 2020
    मनीला । फिलीपींस के मुस्लिम बहुल इलाके सुलु के जोलो में सोमवार को दो बम धमाके हुए। इस धमाके में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैनिकों व पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों जख्मी है।  इस इलाके में लंबे समय से अबु सय्याफ ग्रुप व सरकार समर्थित सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved