विदेश

फिलीपींस में दो धमाके, 10 की मौत दर्जनों घायल

मनीला । फिलीपींस के मुस्लिम बहुल इलाके सुलु के जोलो में सोमवार को दो बम धमाके हुए। इस धमाके में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैनिकों व पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों जख्मी है।  इस इलाके में लंबे समय से अबु सय्याफ ग्रुप व सरकार समर्थित सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है।

सोमवार को दक्षिणी फिलीपींस में आत्मघाती हमलावर ने दो धमाके किए। पहले धमाके में पांच सैनिकों और चार आम नागरिकों की मौत हो गई। सुपरमार्केट के पास पार्किंग में लगी मोटरसाइकिल मे एक विस्फोटक डिवाइस लगा था। लेफ्टिनेंट जनरल कोर्लेटो विनलुआन (Lieutenant General Corleto Vinluan) ने यह जानकारी दी। विस्फोट में 16 सैनिक जख्मी हो गए, इसमें 20 आम नागरिक भी घायल हो गए थे।

इसके कुछ ही देर बाद उसी जगह पर महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस दौरान एक की की मौत व 6 पुलिए अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। अभी किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।

Share:

Next Post

अमेरिकी विदेश मंत्री पाम्पिओ की मध्‍य एशियाई देशों का दौरा

Mon Aug 24 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रविवार से अपनी चार शुरू देशों की यात्रा पर निकल गए। स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा विदेश मंत्री पोम्पिओ 23 से 28 अगस्त तक इजराइल, सूडान, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे। इस यात्रा की खास बात यह है कि पोम्पिओ की […]