
मुंबई| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार शुक्रवार को 98 वर्ष के हो गए और सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। धर्मेद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “हैप्पी बर्थडे दलीप साहब। लव यू माय डार्लिग भाई।” शाहरुख खान ने ट्वीट किया, “जिन्होंने खुद वास्तविक होकर पूरी दुनिया को प्रेरणा दी। लीजेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे याद है, मैं जब भी आपसे मिलता हूं, आप मुझे खुद की तरह प्यार करते हो। लव यू टू।”
माधुरी दीक्षित ने साझा किया, “हैप्पी बर्थडे दिलीप साब। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करती हूं। शूटिंग के दौरान हमारे साथ बिताए गए समय को याद करते हुए सौभाग्यशाली महसूस करती हूं। आपको मेरी शुभकामनाएं भेज रहा हूं। ध्यान रखें।” कमल हासन ने लिखा, “मेरे सबसे प्यारे यूसुफ खान साहब/ दिलीप कुमार जी। सिनेमा में सबसे महान जीवित भारतीय कलाकारों में से एक को मेरा सलाम। जन्मदिन की शुभकामनाएं”
अजय देवगन ने पोस्ट किया, “जन्मदिन मुबारक यूसुफ साब। आप खुद ही एक संस्था हैं। और, आप हमेशा वर्षो से मेरी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।” उनके चाहने वालों में छत्तीसगढ़ के पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने फेसबुक पर पोस्ट में अपनी पहली मुलाकात को याद किया है |मेरा हाथ तुम्हारे हाथ शीर्षक से वे लिखते हैं – उस आकर्षक पुरुष ने मेरा दायां हाथ गर्मजोशी से पकड़ा और कई मिनटों तक नहीं छोड़ा। इतनी देर तक तो उसे अपनी फिल्मों में किसी नायिका का हाथ पकड़े मैंने नहीं देखा था। उसके हाथों में ही उसकी भाषा थी। वह उसके मन को हिन्दुस्तानी में बयान कर रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved