
चेन्नई। तमिल फिल्मों के दिग्गज एक्टर विवेक (Vivek) का शनिवार तड़के चेन्नई के एसआईएमएस अस्पताल (SIMS Hospital) में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि विवेक की मृत्यु सुबह करीब 4.35 बजे हुई। अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ राजू सिवासामी ने बताया कि विवेक को तीव्र गति का कोरोनरी सिंड्रोम (Coronary syndrome) के कारण अटैक आया था और यह किसी भी प्रकार से कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित नहीं है।

विवेक को शुक्रवार को आया था हार्ट अटैक
विवेक को शुक्रवार को बेहोश होने के बाद पत्नी और बेटी ने अस्पताल में भर्ती कराया था । उसके बाद वाडापलानी के एसआईएमएस अस्पताल में उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया। अस्पताल के अनुसार हृदय की एक रक्तवाहिका में पूर्ण ब्लॉक के कारण शुक्रवार को एक्टर का एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) और स्टेंटिंग ऑपरेशन किया गया था। उन्हें आईसीयू में ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया था।
विवेक के निधन पर कई हस्तियों ने जताया शोक
विवेक के निधन की खबर मिलने पर उनके साथी कलाकार और फैंस शोक जता रहे हैं। ए आर रहमान ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमें छोड़कर चले गए । आपकी आत्मा को शांति मिले.. आपने दशकों तक हमारा मनोरंजन किया। आपकी विरासत हमारे साथ रहेगी।’

वहीं डायरेक्टर मोहन राजा ने लिखा , ‘यह हैरान करने वाली घटना है , जिस पर विश्वास करना मुश्किल है। उनके साथ एमकुमारन में काम करने का अनुभव हमेशा कीमती रहेगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’
विवेक को फिल्मों में उम्दा कॉमेडी और टाइमिंग के लिए जाना जाता था। उनकी फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्मों के अलावा विवेक पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के आर्दशों में भी विश्वास रखते थे। विवेक ने रन (2002), सामी (2003), पेरजागान(2004), शिवाजी (2007) सहित कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया है। विवेक की आखिरी फिल्म धर्म प्रभु थी , जो हिंदी फिल्म विक्की डोनर का तमिल रीमेक थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved