img-fluid

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विहीप-बजरंग दल ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में किया प्रदर्शन

March 17, 2025


जालना । मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर (Over removal of the Tomb of Mugal Ruler Aurangzeb) विहीप-बजरंग दल ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में प्रदर्शन किया (VHP-Bajrang Dal protested in many areas of Maharashtra) ।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जालना में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा । महाराष्ट्र के जालना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था। इसलिए उसकी कब्र इस धरती पर नहीं चाहिए। जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की है। अतुल उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि औरंगजेब की कब्र नहीं तोड़ी गई तो जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कारसेवा करके बाबरी को उद्ध्वस्त किया था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र को हम उद्ध्वस्त कर देंगे।

बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वह देश का आइकॉन नहीं हो सकता है। औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया। हिन्दुओं पर अत्याचार किया। अपने पिता के साथ अत्याचार किया। ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए।

Share:

  • MP परिवहन विभाग के ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में पाए गए मृत

    Mon Mar 17 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग सौरभ शर्मा के यहां मिली अकूत सम्पत्ति के चलते लंबे समय से देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब परिवहन विभाग के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विभाग के इकलौते एएसआईं धर्मवीर सिंह अपने निवास में मृत पाए गए। वे ट्रांसपोर्ट विभाग मे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved