
संत नगर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल संत नगर जिला प्रखंड ने निकिता हत्या कांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और मांग की है कि निकिता के हत्यारे तौफीक और रहन को फांसी दी जा। जिला सह संयोजक रघु रायकवार ने अपने संबोधन में कहा कि निकिता तोमर की दिनदहाड़े हत्या तौसीफ खान और उसके दोस्त रेहान खान ने सिर पर गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह जबरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह करने को तैयार नहीं हुई थी। निकिता बहिन ने धर्म परिवर्तन और विधर्मी से संबंध स्वीकार नहीं किया। उसने मृत्यु का वरण स्वीकार कर लिया निकिता ने अपना जीवन आहूत करके अपने हिंदू समाज के आदर्शों का स्थापित कर दिया। यह हिंदू बिटिया का बलिदान व्यर्थ ना नहीं जाएगा। इस अवसर पर बजरंग दल के चंद्र प्रकाश सबनानी जिला सह मंत्री सुनील धनु की पप्पू द्विवेदी जी विश्राम सिंह मीणा आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved