img-fluid

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष के उम्‍मीदवार का बड़ा दावा, कहा- उन्‍हें बाहरी दलों का भी मिल रहा समर्थन

September 05, 2025

नई दिल्‍ली । आगामी 9 सितंबर को देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव (Vice Presidential Election) होने हैं। इससे पहले केंद्र में सत्तारूढ़ NDA और इंडिया गठबंधन (India Alliance) दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। गुरुवार को विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy) ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। रेड्डी ने कहा है कि उन्हें इंडिया गठबंधन के बाहर के दलों का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव इतिहास का सबसे निष्पक्ष चुनाव होगा।

सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके रेड्डी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस दौरान रेड्डी ने कहा है कि वह उन राजनीतिक दलों के उम्मीदवार हैं जो देश की 63 प्रतिशत से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। रेड्डी ने कहा कि उन्हें कई उन दलों और निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन प्राप्त है जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। बता दें कि इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने रेड्डी को अपनी पार्टी के सभी सांसदों का समर्थन देने की घोषणा भी की है।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने आगे कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैंने न्यायाधीश रहते हुए संविधान की रक्षा की है और यही मेरी शपथ रही है। अब यह सफर मेरे लिए कोई नया नहीं है। मेरी जिम्मेदारी केवल संविधान का पालन करना नहीं, बल्कि उसकी रक्षा करना भी है।’’

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी बोले
इस दौरान उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। रेड्डी ने कहा, ‘‘देश जानना चाहता है कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ कहां हैं? क्या उन्हें नजरबंद कर दिया गया है? अगर उनकी सेहत ठीक नहीं है, तो सरकार को मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए।’’

उपराष्ट्रपति चुनाव में होगा उलटफेर?
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मतदान करते हैं। इनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। फिलहाल दोनों सदनों में प्रभावी संख्या 781 है और उपराष्ट्रपति पद को हासिल करने के लिए उम्मीदवार को 391 वोट चाहिए होंगे। मौजूदा समीकरणों की बात की जाए तो एनडीए के पक्ष में लगभग 422 सदस्य हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए उलटफेर करना आसान नहीं होगा। 9 सितंबर को मतदान के बाद उसी शाम वोटों की गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Share:

  • दुबई यात्रा से पहले ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई महिला, शॉपिंग के चक्कर में खाते उड़ाए गए 15 लाख

    Fri Sep 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के ग्वालियर(Gwalior, Madhya Pradesh) में ई-कॉमर्स कंपनी(E-commerce company) का ऑफिसर(Officer) बनकर एक महिला से ठग ने साढ़े 15 लाख रुपए ठग लिए। महिला का बेटा दुबई में रहता है। सितंबर के पहले हफ्ते में महिला को बेटे के पास जाना था। पोते के लिए उसने फ्लिपकार्ट से एक ड्रेस ऑर्डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved