img-fluid

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ाया

July 22, 2021

  • 6 आरोपियों से किए 17 चोरी के वाहन बरामद

जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने चुराए हुए 17 दो पहिया वाहन बरामद किये है, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बतायी जा रहीं है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
बेलबाग टीआई अरविंद चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र से एक वाहन चोरी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी करते हुए एक के बाद एक आरोपी को पकड़ा और परत दर परत वाहन चोरी के मामलों का खुलासा होता गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बुलेट, स्पेलेण्डर, सीडी डिलक्स सहित 17 दो पहिया वाहन बरामद किये है। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी दमोह निवासी 35 वर्षीय तिलक लोधी पिता बटई लोधी, बेलखेड़ा निवासी प्रदीप उर्फ पिदद्दू, नरसिंहपुर निवासी बृजेश उर्फ छोटू चौधरी, पथरिया दमोह निवासी महेश जोगी व आमगांव करेली निवासी उमाशंकर चौधरी सहित एक 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। जो कि शहर के विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर उन्हें कम दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से चुराए हुए वाहन बरामद करते हुए अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।

Share:

  • कर्नाटक: CM बीएस येडियुरप्‍पा ने चुप्पी तोड़ी, बोलें- आलाकमान के निर्देशों का पालन करूंगा

    Thu Jul 22 , 2021
    बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का संकेत देते हुए बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस संबंध में लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार गुरुवार को चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे। लिंगायत समुदाय के नेता येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved