बॉलीवुड में इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जब से वायरल हो रही हैं तब से ही फैंस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को शादी के जोड़े में देखने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का दिवाली के खास मौके पर रोका हो गया है और जल्द ही दोनों सात जनम के बंधन में बंधने वाले हैं। कुल मिलाकर खबरें आ रहीं हैं कि दोनों की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। कैटरीना-विक्की के कपड़ों से लेकर वेडिंग वेन्यू (Katrina Vicky Wedding Venue) तक की चर्चा हो रही है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रोके की रस्म पूरी कर ली है।
View this post on Instagram
सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई। आपको बता दें कि कबीर खान कैटरीना कैफ के साथ ‘एक था टाइगर’ काम कर चुके हैं। कैटरीना कैफ उन्हें अपना भाई मानती हैं।
यह फंक्शन बिल्कुल गुप्त रखा गया था और इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। कैटरीना की मम्मी सुजैन, बहन इजाबेल कैफ के अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल, वीणा कौशल और भाई शामिल हुए। कपल के खास दोस्त ने रोका से जुड़ा बड़ा खुलासा किया और कहा कि रोके की रस्म को बहुत ही खूबसूरती से पूरा किया गया। लाइट और डेकोरेशन में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी। दिवाली के समय शुभ मुहूर्त था इसलिए फैमिली ने इस दिन को चुना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved