img-fluid

जवाहर मार्ग पर घूमते नजर आए विक्की-सारा

December 26, 2021

जवाहर मार्ग पर सुबह-सुबह शूटिंग…बनाया छोटा मार्केट…स्कूली बच्चे बुलाए
इंदौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर आज सुबह-सुबह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) बाइक पर घूमते नजर आए। सडक़ से गुजरते लोगों ने भी दोनों को रुककर कुछ देर निहारा। दरअसल, दोनों अपनी फिल्म प्रोडक्शन नं. 25 के सीन की शूटिंग (Shooting) कर रहे थे। आज सुबह दोनों ने बाजार (Bazaar) के सीन की शूटिंग की। तीन दिन पहले कोचिंग Coaching) में सारा को बाइक से लेने पहुंचे विक्की के सीन फिल्माए गए थे। आज उसी सीन को आगे बढ़ाया गया।


विक्की और सारा नंदलालपुरा (Nandlalpura) से राजबाड़ा (Rajbara) तक बाइक पर घूमे। शूटिंग के लिए जवाहर मार्ग पर खासतौर से सेल लगा एक छोटा मार्केट भी बनाया गया है। दोनों इस मार्केट में खरीदारी करते नजर आएंगे। सीन में स्कूली बच्चे (School Children) भी चहलकदमी करते दिखाए गए हैं। सुबह जल्दी शुरू हुई शूटिंग देखने के लिए रोड पर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने अपने घर की बालकनी से तो किसी ने सडक़ किनारे खड़े होकर दोनों फिल्म कलाकारों को निहारा।

फिल्म की शूटिंग शहर में 26 जनवरी तक कई इलाकों में चलना है। क्रिसमस (Christmas) मनाने मुंबई गए विक्की कल शाम को ही इंदौर लौटे और आज सुबह जल्दी सेट पर पहुंचकर दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में दोनों पति-पत्नी हैं और मध्यमवर्गीय है। सारा अली खान एक कोचिंग में शिक्षक (Teacher) की भूमिका में हैं। फिल्म में शहर के कई लोगों और बच्चों को भी मौका दिया जा रहा है। राजवाड़ा में फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। आने वाले दिनों में शहर में और भी फिल्मों की शूटिंग होना है, इसमें गदर-2 (Gadar-2) का क्लाइमेक्स ( Climax, Mumbai) भी शामिल है।

Share:

  • Harnaaz Sandhu फिल्मों में इस खान के साथ करना चाहती हैं रोमांस, बताया अपना सपना

    Sun Dec 26 , 2021
    डेस्क। भारत की शान हरनाज संधू इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 21 साल की हरनाज ने ‘मिस यूनिवर्स 2021’ की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने इस ताज को अपने नाम भी किया, जिसके बाद से ही हर तरफ हरनाज संधू की तारीफ हो रही है। हरनाज पंजाबी फिल्मों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved