img-fluid

रतलाम : शराब में धुत टीचर ने काट दिए छात्रा के बाल, आरोपी सस्पेंड

September 06, 2024

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में एक सरकारी स्कूल के टीचर (government school teacher) पर छात्रा की बाल की चोटी काटने का आरोप लगा है। आरोप है कि टीचर शराब के नशे (teacher drunk) में था और उसने बच्ची का बाल काटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची रो रही है और टीचर बाल काट रहा है। इस दौरान उसने वीडियो बनाने वाले से कहा कि जो करना है कर लेना। इस संबंध में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम ने आरोपी पर मामला दर्ज कराने की बात कही है।

नशे में धुत शिक्षक ने लड़की के बाल काटे
जानकारी के अनुसार, रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी। वह नशे में स्कूल पहुंचा था। इस दौरान छात्रा रोते हुए खड़ी रही। स्कूल में शोर सुनकर पास ही मौजूद शख्स वहां पहुंचा और इस पर आपत्ति जताई। टीचर ने जवाब में कहा- जो करना है कर लेना। कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि शिक्षक का आचरण मर्यादाहीन और पद की गरिमा के खिलाफ है। उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


टीचर बोला- पढ़ाई नहीं करने पर काटे बाल
यह मामला बुधवार का है लेकिन मामला गुरुवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि टीचर वीर सिंह मईड़ा के हाथ में कैंची है। पास ही 5वीं की एक छात्रा खड़ी है। वह लगातार रोए जा रही है। फर्श पर कटी हुई चोटी पड़ी है। पास ही एक और छात्र भी खड़ा है। स्कूल के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उस वक्त मैं घर पर था। अचानक स्कूल के 5-6 बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी। आकर देखा, तो टीचर वीर सिंह कैंची से बच्ची के बाल काट रहे थे। उनसे पूछा तो उन्होंने कहा- ये लोग पढ़ाई नहीं करते हैं।

स्कूल में जाकर किया गया जांच
कलेक्टर राजेश बाथम ने मामला सामने आने के बाद सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच के आदेश दिए थे। गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई।

Share:

  • 'स्त्री 2' के बाद सीरियल किलर की कहानी है सेक्टर 36

    Fri Sep 6 , 2024
    मुंबई। 12 फेल से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) अब आपको एक खूंखार अंदाज में नजर आएंगे। उनकी अगली फिल्म का नाम सेक्टर 36 (Sector 36) है, जिसमें एक्टर ने सीरियल किलर की भूमिका को अदा किया है। खास बात ये है कि सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved