
आईजी से लेकर टीआई तक शिकायतें
इंदौर। सोशल मीडिया पर एनआईआर लोगों के लिए वीडियो बनाने वाले के खिलाफ आईजी योगेश देशमुख से लेकर टीआई तक शिकायतें की गई हैं।
शिकायतकर्ता मुकेश पिता रामचंद्र वर्मा निवासी पीपल्याराव ने शिकायत में बताया कि बायपास स्थित तेजाजी नगर थाने के समीप करीब 16 हजार स्क्वेयर फीट जमीन किसान दुर्गासिंह से 2014 में खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी दुर्गाराम ने की थी। कुछ दिनों पहले जैसे ही जमीन पर बाउंड्रीवाल करने गया तो वीरेंद्र मल्हास आया और कहने लगा कि इसमें मेरी जमीन है। इस पर वर्मा की ओर से बताया गया कि पटवारी से नपती कराई है। आपत्ति हो तो तुम भी नपती करवा लो। इसके बाद मल्हास ने सोशल मीडिया पर जमीन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें एनआरआई को यहां जमीन नहीं खरीदने की नसीहत दी जा रही है। कल वर्मा आईजी योगेश देशमुख के पास मामले की शिकायत करने गए और कहा कि भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। ऐसा करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वर्मा ने डीआईजी और फिर तेजाजी नगर थाने में भी इसकी शिकायत करते हुए बताया कि मल्हास की जमीन के रेकार्ड में जहां खसरा नंबर आ रहा है वह कहीं ओर है। गफलत में उसकी जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved