बड़ी खबर

किसान आंदोलन में शामिल हुए विजेंदर सिंह, दे डाली सरकार को ऐसी धमकी

नयी दिल्ली। मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने रविवार को धमकी दी कि अगर केंद्र सरकार नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग स्वीकार नहीं करती है तो वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटा देंगे।

विजेंदर को राजीव गांधी खेल रत्‍न अवार्ड मिल चुका है। उन्‍होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्‍ली से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था मगर हार गए थे। तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस लेना आंदोलनरत किसानों की सबसे बड़ी और पहली डिमांड है।

विजेंदर ने पीटीआई से कहा, ‘‘अब बहुत हो चुका, अगर सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है तो मैंने फैसला किया है कि एकजुटता दिखाते हुए मैं अपना खेल रत्न पुरस्कार लौटा दूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसानों और सेना से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आता हूं, मैं उनकी पीड़ा और मजबूरी समझ सकता हूं। समय आ गया है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे।’’

Share:

Next Post

पहली बार निवेश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सबक़ याद रखे

Sun Dec 6 , 2020
बैंकबाज़ार डॉट कॉम के सीईओ का कहना है कि फर्स्ट-टाइम इन्वेस्टर्स के समय मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न होते है। जैसे, कहां इन्वेस्ट (Investment) करें, कितना इन्वेस्ट करें, कितने लाभ की उम्मीद करनी चाहिए। लेकिन, आपकी इन्वेस्टमेंट की यात्रा शुरू करने से पहले ज्यादा-से-ज्यादा संदेहों को दूर करना बहुत जरूरी है। यहां महत्वपूर्ण […]