• img-fluid

    विलेन रंजीत ने दे डाले थे 300 से ज्यादा रेप सीन्स, फिल्‍म देखते ही मां भी हो गई आगबबूला

  • July 20, 2023

    मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड फिल्मों में अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर (Amrish Puri, Prem Chopra, Shakti Kapoor) जैसे एक्टर्स अपने विलेन के रोल (The role of the villain) में बहुत मशहूर हुए. उन्होंने एक से बढ़कर एक खूंखार विलेन का रोल निभाया, पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे विलेन हैं, जिन्होंने 500 के करीब फिल्में कीं, जिनमें 300 से अधिक फिल्में ऐसी थीं, जिनमें उन्हें रेप करते हुए दिखाया गया, जिससे लड़कियों और औरतों के बीच उनकी इमेज काफी खराब हो गई. इतना ही नहीं, एक्टर की मां भी उनसे इतना गुस्सा हो गई थीं कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था।



    जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर रंजीत (Ranjeet) फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रंजीत ने अपने करियर में लगभग 500 के करीब फिल्मों में काम किया था जिनमें से 300 फिल्में ऐसी थीं जिसमें रंजीत को रेप करते दिखाया गया था। विलेन के रोल में रंजीत इस कदर पॉपुलर थे कि लड़कियां उन्हें सच में बुरा आदमी समझने लगीं थीं. फिल्मों में रेप सीन करने के चलते उनकी इमेज लड़कियों के बीच काफी खराब हो गई थी. बहरहाल, आज हम आपको रंजीत की लाइफ से जुड़ा एक रियल लेकिन मजेदार किस्सा सुनने जा रहे हैं।

    रंजीत एक बार अपने पूरे परिवार को अपनी ही एक फिल्म दिखाने ले गए थे. यह किस्सा खुद रंजीत ने एक इंटरव्यू में सुनाया था, एक्टर ने बताया था कि फिल्म में उन्हें रेप करते दिखाया गया था. एक्टर के अनुसार, उनकी इस फिल्म को देखकर घर में खूब हंगामा हुआ था, रंजीत के अनुसार उनकी मां ने तो उन्हें घर से निकल जाने तक का फरमान देते हुए कहा था कि, ‘लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करना, उनके कपड़े फाड़ना और उनका रेप करना, क्या यही तुम्हारा काम है, निकल जाओ मेरे घर से’. रंजीत की मानें तो उन्हें घरवालों को ये समझाने में काफी वक्त लगा था कि यह सबकुछ असल में नहीं बल्कि शूटिंग का हिस्सा है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार रंजीत को माधुरी के साथ रेप सीन शूट करना था. कहते हैं कि माधुरी इस रेप सीन को शूट करने के लिए तैयार नहीं थीं और बेहद घबराई हुईं थीं. हालांकि, बाद में माधुरी इस सीन के लिए मानीं और एक्ट्रेस ने बाद में ये भी माना था कि उन्हें ऐसा लगा ही नहीं कि रंजीत ने उन्हें टच भी किया हो.

    Share:

    स्कॉटलैंड के समुद्री तट पर व्हेल्स की हो रही रहस्यमयी मौतें

    Thu Jul 20 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। स्कॉटलैंड के समुद्री तट (Seacoast of Scotland) पर बह कर आए 55 व्हेल्स की एक झुंड की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। स्थानीय समय के अनुसार रविवार के तड़के सुबह जानकारी मिली कि आइल ऑफ लुईस (Isle of Lewis) पर ट्रैघ म्होर समुद्र तट पर व्हेल्स का एक समूह बुरे तरीके से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved