img-fluid

पाकिस्तान में बढ़ती जा रही हिंसा, जनवरी के 13 दिन में 25 आतंकी घटनाएं

January 13, 2026

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) में हिंसा बढ़ती जा रही है. नए साल की शुरुआत देश में बेहद हिंसक रही है. 1 से 13 जनवरी 2026 के बीच देश में आतंक और उग्रवाद से जुड़ी 25 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें से 11 घटनाएं सिर्फ पिछले एक हफ्ते में हुई हैं. इन हमलों में 20 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 से ज्यादा सुरक्षाबलों के जवान मारे गए हैं. मरने वालों में सेना, पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान शामिल हैं. बलूचिस्तान के खुजदार में हुए हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स के 6 जवानों की मौत हुई. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में घात लगाकर किए गए हमले में 7 पुलिसकर्मी मारे गए.


  • वहीं, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक 28 आतंकियों को ढेर करने का दावा किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस बीच पाकिस्तान से एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. 8 जनवरी 2026 को बताया गया कि प्रधानमंत्री ने रेड सेल नाम की एक गुप्त ब्लैक ऑप्स टीम बनाने की मंजूरी दी है. इस टीम का काम विदेशों में बैठे उन लोगों को निशाना बनाना बताया गया है, जिन पर पाकिस्तान में आतंकी हमलों को समर्थन देने के आरोप हैं.

    यह जानकारी ब्रिटेन और अमेरिका में हुए टार्गेटेड हमलों के संदर्भ में सामने आई है, जिनमें मेजर (रि.) आदिल राजा और मोईद पीरजादा के नाम सामने आए हैं. सूत्रों का कहना है दूसरे देशों में दबाव बनाना और कार्रवाई करना पाकिस्तानी सेना की पुरानी गुप्त नीति रही है.

    Share:

  • Siri को मिलेगा Gemini का दिमाग, Google-Apple की AI डील से चिढ़ गए एलन मस्क

    Tue Jan 13 , 2026
    डेस्क: बात थोड़ी हैरान कर देने वाली है लेकिन सोलह आने सच है, Apple और Google ने हाथ मिलाया है. दोनों ही कंपनियां एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धी हैं, ऐसे में एक-दूसरे से हाथ मिलाना हैरान कर देने वाला है. दरअसल, Apple डिवाइस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को आकार देने के लिए दोनों ही कंपनियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved