
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgiri Champa) जिले में एक महिला के साथ निर्भया (Nirbhaya) जैसी दरिंदगी की गई है. यहां के 52 साल की महिला (woman) के साथ पहले तो दुष्कर्म किया, इसके बाद महिला के गुप्तांग में तवे के हैंडल को डाल दिया और महिला के सीने को पैरों से कुचला गया. इससे महिला की सीने और गले की हड्डियां टूट गईं और मौत हो गई है.
इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ (Police Investigation) में पता चला कि बदमाश सूरज भोई इस इलाके में घूम रहा था. पुलिस ने सूरज भाई की तलाश शुरू कर दी और अकलतरा के एक ढाबे में सूरज के भाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस (Police) ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वो लगातार मना करता रहा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सूरज ने बताया कि 2 जुलाई की रात पौड़ी भाटा में घूम रहा था तब एक घर का दरवाजा खुला हुआ था और उस घर में एक महिला सोई मिली. महिला को अकेला देखकर घर में घुस गया और डरा धमकाकर महिला से बलात्कार (Rape) किया. उसका कहना है कि वह बलात्कार करना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी इसलिए उसे मार डाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved