img-fluid

52 साल की महिला के साथ हैवानियत, पहले किया दुष्कर्म, फिर बाद में की निर्भया जैसी दरिंदगी

July 05, 2022

नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgiri Champa) जिले में एक महिला के साथ निर्भया (Nirbhaya) जैसी दरिंदगी की गई है. यहां के 52 साल की महिला (woman) के साथ पहले तो दुष्कर्म किया, इसके बाद महिला के गुप्तांग में तवे के हैंडल को डाल दिया और महिला के सीने को पैरों से कुचला गया. इससे महिला की सीने और गले की हड्डियां टूट गईं और मौत हो गई है.



3 जुलाई को सुबह अकलतरा नगर के वार्ड नंबर 02 पोड़ीभाठा में बर्तन साफ करने का काम करने वाली 52 साल की महिला का शव घर में अर्ध नग्न हालत मे मिला था. डॉक्टरों ने जब महिला का शार्ट पीएम किया और रिपोर्ट आई तो उसमें मृतिका के साथ दुष्कर्म करने और उसके गुप्तांग में चोट लगने से अत्यधिक खून बहने और गले, सीने कि हड्डी टूटने और फेफड़े फटने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है. इधर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीएम रिपोर्ट के आधार पर अकलतरा थाना में आईपीसी की धारा 459, 302, 376 का अपराध दर्ज कर लिया गया.

इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ (Police Investigation) में पता चला कि बदमाश सूरज भोई इस इलाके में घूम रहा था. पुलिस ने सूरज भाई की तलाश शुरू कर दी और अकलतरा के एक ढाबे में सूरज के भाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस (Police) ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वो लगातार मना करता रहा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सूरज ने बताया कि 2 जुलाई की रात पौड़ी भाटा में घूम रहा था तब एक घर का दरवाजा खुला हुआ था और उस घर में एक महिला सोई मिली. महिला को अकेला देखकर घर में घुस गया और डरा धमकाकर महिला से बलात्कार (Rape) किया. उसका कहना है कि वह बलात्कार करना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी इसलिए उसे मार डाला.

Share:

  • अयोध्या के Ram Mandir पर Documentary बनाने का एलान, सामने आएगा 500 साल पुराना इतिहास

    Tue Jul 5 , 2022
    डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर के लिए लोगों ने कितना संघर्ष किया है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। धर्मगुरू, राजनेताओं से लेकर आम इंसान तक ने इस मंदिर को बनाने में अपना योगदान दिया है। वहीं, अब इस संघर्ष और बलिदान की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। राम मंदिर आंदोलन पर डॉक्युमेंट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved