
डेस्क। वनडे क्रिकेट यानी एक दिवसीय मैचों में टीम इंडिया का ये साल समाप्त हो गया है। भारत ने साल 2025 का अपना आखिरी वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें उसे जबरदस्त जीत भी हासिल हुई। इस बीच एक नजर इस बात पर डालते हैं कि भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है। इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा यहां देखने के लिए मिला है।
साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने इस साल एक दिवसीय क्रिकेट में 13 मुकाबले खेलकर कुल मिलाकर 651 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान कोहली का औसत 65.10 का रहा है, वहीं उन्होंने 96.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है।
अब बात करते हैं रोहित शर्मा की, जो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने इस साल कुल मिलाकर 14 वनडे मैच खेलकर 650 रन बनाए हैं, यानी कोहली से महज एक रन कम। इस दौरान रोहित ने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का औसत इस दौरान 50.00 का रहा, वहीं उन्होंने 100.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। अब रोहित और कोहली केवल वनडे ही खेल रहे हैं, इसलिए उनका फोकस अब केवल एक ही फॉर्मेट पर है। अगले साल फिर से उनका जलवा दिखाई देगा।
अब आप ये भी जान लीजिए कि दुनियाभर का ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जिसने वनडे में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। वे हैं इंग्लैंड के जो रूट। जो रूट की पहचान वैसे तो एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर होती है, लेकिन इस साल उनके लिए वनडे में भी काफी अच्छा गया। जो रूट ने साल 2025 में 15 वनडे मैच खेलकर 808 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन शतक और 4 अर्धशतक उन्होंने लगाए। उनका औसत 57.71 का रहा और उन्होंने 95.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved