img-fluid

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ मनाया जीत का जश्र, वायरल हो रही फोटो

August 19, 2021

 

नई दिल्ली।विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड (England) को 151 रनों से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया (Team India) ने इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीम के बीच अब अगला मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.

लॉर्ड्स (Loards) टेस्ट के बाद भारत (India) और इंग्लैंड (England) की टीमों के पास लंबा ब्रेक है. दोनों टीमों को एक हफ्ते से ज्यादा का ब्रेक मिला है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India)के खिलाड़ियों को इस जीत का जश्न मनाने का लंबा समय मिल गया है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ डेट पर गए. विराट और अनुष्का ने लंदन के टेंड्रिल रेस्तरां में लंच किया. रेस्तरां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर साझा की गई. और कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंच के लिए आए. बहुत खुशी हुई कि आपने हमारे यहां लंच का आनंद लिया.’

इससे पहले अनुष्का ने अपने ही अंदाज में टीम के जीत का जश्न मनाया. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया की तस्वीरें साझा की. अनुष्का ने विराट के फोटो को साझा किया और तस्वीर को कैप्शन दिया ‘क्या जीत है! क्या टीम है!’ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नीले दिल वाले इमोजी के साथ भी एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी थे. कोहली की बात करें तो उन्होंने टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में अच्छी कप्तानी की है, लेकिन बल्ले से अहम योगदान देने में नाकाम रहे हैं. श्रृंखला में उनके स्कोर 0, 42, और 20 हैं.

लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें दोनों पारियों में शुरुआत मिली, लेकिन वह उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे और आगामी टेस्ट में कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे.

Share:

  • रक्षा बंधन पर कई सालों बाद बन रहा महासंयोग

    Thu Aug 19 , 2021
    भाई बहन का त्‍योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा और राखी का पर्व श्रवण नक्षत्र (Shravan Nakshatra) में मनाया जाता है, किन्‍तु इस साल धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishtha Nakshatra) में मनाया जाएगा। शोभन योग बनने से भी इस त्योहार का महत्व बढ़ रहा है। इस साल रक्षा बंधन के दिन कुंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved