
डेस्क। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) को तोड़ने का मौका होगा। पहले वनडे मैच में विराट अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में वह अब दूसरे टी-20 में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दूसरे वनडे में अगर विराट शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। अगर वह इस मैदान पर आने वाले मैच में एक और शतक लगाते हैं तो वह एडिलेड के मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट के अलावा इस मैदान पर इंग्लैंड के ग्रीम हिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ भी दो-दो शतक लगा चुके हैं। अब विराट के पास अगले मैच में इस मैदान पर वनडे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह अगले मैच में एडिलेड के मैदान पर 25 रन और बनाते हैं तो वह इस मैदान पर 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह एडिलेड में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मैदान पर उन्होंने अब तक 17 पारियों में 975 रन बनाए थे। वहीं ब्रायन लारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वह एडिलेड में 15 मैचों मे 940 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved