img-fluid

शादी के 20 साल के बाद तलाक ले सकते वीरेंद्र सहवाग और आरती, परिवार से जुड़े लोगों ने किया ये दावा

January 24, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग(Former veteran player Virender Sehwag) से जुड़ी एक बड़ी हैरान (Big surprise)करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से शादी के 20 साल के बाद अलग हो रहे हैं। 2004 में शादी के बंधन में बंधे सहवाग और आरती ने एकदूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। ऐस में उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें सामने आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। 2007 में आर्यवीर सहवाग और 2010 में वेदांत सहवाग का जन्म हुआ था। ये दोनों बच्चे अभी टीनएजर हैं, लेकिन इनके माता-पिता के अलग होने की खबरें हैं।


अगर आप वीरेंद्र सहवाग को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि वीरेंद्र सहवाग ने आखिरी तस्वीर अपने परिवार की दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी। उन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां नजर आई, लेकिन पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आईं। ऐसे में समझा जा रहा है कि लंबे समय से चली आ रही इस कपल की साझेदारी अब टूटने की कगार पर है।

सहवाग ने भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में आरती और सहवाग के अलगाव की अफवाहों को और हवा मिल गई है। दो सप्ताह पहले वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, उनमें भी आरती कहीं नजर नहीं आईं। इससे भी उनके रिश्ते में आई दरार के बारे में संकेत मिलता है। इस पर सहवाग या आरती अहलावत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है।

कौन हैं आरती अहलावत?

नई दिल्ली की रहने वालीं आरती अहलावत ने ज्यादातर समय अपनी पहचान को एक आम इंसान के तौर पर ही रखा है। 16 दिसंबर 1980 को जन्मीं आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास सहवाग और उनकी लव स्टोरी चली और फिर 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के चेयरमैन रहे अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी।

Share:

  • स्कूल जाने के लिए पहन रहा था जूता, अचानाक छिपा दिखा जहरीला सांप, बच गया छात्र

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्यप्रदेश के भोपाल(Bhopal of Madhya Pradesh) में 14 साल का स्कूली छात्र बाल-बाल(school student child) बच गया जब अचानक(Suddenly) उसे स्कूल के जूते में जहरीला सांप(Poisonous snake) छिपा दिखा. दरअसल, छात्र स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था. एक पैर का जूता उसने पहन लिया था लेकिन जैसे ही उसने दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved