img-fluid

Vivo ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया फोन, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स, बजट में भी होगा फिट

January 15, 2022

नई दिल्ली । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। Vivo Y21e एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस फोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। Vivo Y21e में आई प्रोटेक्शन मोड भी है जो ब्लू लाइट को फिल्ट करता है।

Vivo Y21e की कीमत
Vivo Y21e के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है। इसके साथ एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलता है जिससे रैम 0.5GB तक बढ़ जाएगा। फोन के बिक्री डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में शुरू हो गई है।


Vivo Y21e स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21e में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Vivo Y21e में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ बेहतर डाटा स्पीड के लिए मल्टी टर्बो 5.0 भी दिया गया है। फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है।

Vivo Y21e का कैमरा
वीवो के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ पोट्रेट मोड, सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी जैसे मोड मिलेंगे।

Vivo Y21e की बैटरी
Vivo Y21e के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें रिवर्स फास्ट चार्जिंग भी है जिससे आप दूसरे गैजेट जैसे स्मार्टवॉच या ईयरफोन को चार्ज कर सकेंगे। इसमें फेस अनलॉक भी है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, USB टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5 और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Share:

  • पंजाब : CM चन्नी ने आयोग को पत्र लिखकर की चुनाव तारीख आगे बढ़ाने की मांग, यह है वजह

    Sat Jan 15 , 2022
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab ) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) को पत्र लिखकर राज्य में चुनाव छह दिन आगे सरकाए जाने की मांग की है। चुनाव आयोग (Election commission) को लिखे पत्र में चन्नी ने कहा है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved