टेक्‍नोलॉजी

vivo ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया फोन, 44W चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन vivo Y75 को लॉन्च कर दिया है। vivo Y75 के साथ स्लिक डिजाइन दी गई है। इसके अलावा vivo Y75 को मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 44 मेगापिक्सल का ऑटो आईफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ में 50 मेगापिक्सल का सुपर नाइट कैमरा भी है। फोन में 4050mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W FlashCharge का सपोर्ट है।


vivo Y75 की कीमत
Vivo Y75 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को डांसिंग वेव और मूनलाइट शैडो कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ICICI, SBI, IDFC फर्स्ट बैंक और OneCard के ग्राहकों के उनके कार्ड के साथ 1,500 रुपये की छूट मिलेगी।

Vivo Y75 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y75 में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 है। इसके अलावा इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 4G प्रोसेसर है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। रैम को वर्चुअल तौर पर 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। कैमरे के साथ सुपर मैक्रो, पोट्रेट, लाइव फोटोज और बोकेह मोड मिलेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y75 में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS, BEIDOU, GLONASS, GALILEO, 3.5mm हेडफोन जैक, टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 4050mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W flash चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

सट्टा किंग के कैश कलेक्शन सेंटर पर पुलिस की दबिश

Fri May 20 , 2022
21 लाख से अधिक नगदी समेत, चैक, सट्टे का हिसाब-किताब बरामद, जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। दुबई में रहकर ओपन वैब के एक्सचेंज के माध्यम से सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले शहर सट्टा किंग सटोरि सतीश सनपाल के राइट टाउन के समीप स्थित कैश कलेक्शन सेंटर में बीती देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा […]