
इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नये व दमदार स्मार्टफोन Vivo Y30G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Vivo फोन में तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हुए हैं। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo Y30G फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 128 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉयड 11 मौजूद है। इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। Vivo Y30G फोन Vivo Y30 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर पेश किया गया है, जो कि पिछले साल मई महीने में लॉन्च हुआ था। वीवो वाई30जी फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
Vivo Y30G स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता
Vivo Y30G फोन की कीमत CNY 1,499 (लगभग 16,600 रुपये) है, जो कि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन एक्वा ब्लू, डॉन व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल, यह फोन केवल चीन तक ही सीमित है।
Vivo Y30G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41mm और भार 191.4 ग्राम है।। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Vivo Y30G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41mm और भार 191.4 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved