टेक्‍नोलॉजी

Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro स्‍माटफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro को Mi 11 स्‍मार्टफोन को लेटैस्‍ट सीरीज़ के तहत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन के साथ Mi Smart Band 6 को भी लॉन्च किया है। Mi 11 के इन तीन नए फोन के अलावा इसमें Mi 11 भी शामिल है, जो कि चीन में पिछले साल दिसबंर महीने में लॉन्च हुआ था वहीं ग्लोबली इसे पिछले महीने लॉन्च किया गया है। हालांकि, Mi 11 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करना अभी रहता है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फ्लैगशिप सीरीज़ जल्द ही भारत में भी पेश की जाएगी।

Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता
Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 66,400 रुपये) है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,000 रुपये) है और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं, इसके अलावा कंपनी ने एक व्हाइट सिरेमिक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है, जिसके 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है।


Mi 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 ( लगभग 55,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,299 (लगभग 58,700 रुपये) है। फोन का 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (लगभग 63,100 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

Xiaomi Mi 11 Ultra स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) मी 11 अल्ट्रा फोन Android 11 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। Xiaomi Mi 11 Ultra फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 512 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.3×74.6X8.8mm और भार 225 ग्राम है।

Xiaomi Mi 11 Pro स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) मी 11 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन अल्ट्रा वेरिएंट के समान है। प्रमुख अंतर की बात करें, तो इस फोन में आपको सेकेंडरी डिस्प्ले नहीं मिलेगा। मी 11 प्रो में अल्ट्रा वेरिएंट की तरह डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है। यह फोन भी IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड के साथ आता है। इस फोन की बैटरी भी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेली-फोटो कैमरा मौजूज है। इस कैमरा सेटअप में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प में मी 11 प्रो फोन मी 11 अल्ट्रा की तरह ही है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Share:

Next Post

Xiaomi Mi 11 Lite 5G स्‍मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत व फीचर्स

Tue Mar 30 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्‍ट व नये स्‍मार्टफोन Mi 11 Lite 5G को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस स्‍माटफोन को अभी चीन में लांच किया है । फोटोग्राफी के लिए […]