img-fluid

लॉन्च हुआ 10 हजार से कम कीमत वाला Vivo का गजब फोन, जानिए धमाकेदार फीचर्स

October 19, 2021

नई दिल्ली: वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार के लिए एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा की है. Vivo Y3s वाई सीरीज के तहत नए पेशकश के रूप में आता है लेकिन यह सिर्फ भारतीय बाजार के लिए है. डिवाइस की घोषणा पिछले साल चीन में Y30 के साथ की गई थी. फोन की कीमत (Vivo Y3s Price In India) 9,490 रुपये है और इसमें तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं Vivo Y3s के शानदार फीचर्स….

Vivo Y3s के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y3s में 6.51 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 12nm प्रोसेसर द्वारा IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ संचालित है. प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि 32GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी ऑनबोर्ड है.


Vivo Y3s का कैमरा और बैटरी
Vivo Y3s में एफ/2.2 अपर्चर वाला सिंगल 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. Y3s Android 11-आधारित FunTouch OS 11 पर चलता है. हुड के तहत, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट पर 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की एक अच्छी बैटरी है. यह समान रूप से डुअल सिम स्लॉट और समर्पित माइक्रोएसडी स्लॉट पैक करता है.

आपको 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, ब्लूटूथ 5, GPS/ GLONASS/ Beidou भी मिलता है. Vivo Y3s भी वीवो इंडिया के ई-स्टोर, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, पेटीएम, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है. फोन स्टारी ब्लू, पर्ल व्हाइट और मिंट ग्रीन रंगों में ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन के साथ आता है.

Share:

  • आपकी गाड़ी के पेट्रोल से 43 प्रतिशत सस्ता है हवाई जहाज का ईंधन

    Tue Oct 19 , 2021
    सडक़ों पर वाहन चलाने के बजाय हवाई जहाज उड़ाओ… इंदौर में पेट्रोल 114.49 रुपए प्रति लीटर, जबकि इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों को मिलने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल सिर्फ 66 रुपए प्रति लीटर इंदौर। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि दुनिया की सबसे बेहतरीन मशीनों में से एक माने जाने वाले हवाई जहाज को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved