img-fluid

18 वर्ष के मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बांटेंगे

January 21, 2023

  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन्दौर जिले में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए जिलास्तरीय कार्यक्रम प्रशासनिक संकुल में होगा, जहां अच्छा काम करने वाले बीएलओ और अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे। इसी कड़ी में नए मतदाताओं को उनके पहचान पत्र सौंपेंगे।

18 साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी अपने हाथों से परिचय पत्र प्रदान करेंगे। इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दिन 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा। मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जाएगी।


नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने व मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिता विषय वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, के का आयोजन किया गया था, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। मतदाता सूची तैयार करने और मतदाताओं के नाम जोडऩे और सुधार कार्य में लगे बी.एल.ओ., सुपरवाइजर्स को उनकी मेहनत का प्रोत्साहन मिलेगा, जिसके लिए कलेक्टर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छी तरह से जिम्मेदारीपूर्वक करने को लेकर सम्मानित करेंगे । स्वीप गतिविधियों के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Share:

  • आर्डर पर दूसरे शहरों में सिकलीगर तैयार कर रहे देसी पिस्टल

    Sat Jan 21 , 2023
    फरार सिकलीगरों की तलाश में जब टीम डेरों पर पहुंची तो हुआ खुलासा इंदौर। सिकलीगरों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते अब उन्होंने रणनीति बदल दी है। अब वे जहां से आर्डर मिल रहा है, उस शहर या स्टेट में जाकर देसी पिस्टल तैयार कर दे रहे हैं। यह खुलासा कुछ सिकलीगरों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved