इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आर्डर पर दूसरे शहरों में सिकलीगर तैयार कर रहे देसी पिस्टल

  • फरार सिकलीगरों की तलाश में जब टीम डेरों पर पहुंची तो हुआ खुलासा

इंदौर। सिकलीगरों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते अब उन्होंने रणनीति बदल दी है। अब वे जहां से आर्डर मिल रहा है, उस शहर या स्टेट में जाकर देसी पिस्टल तैयार कर दे रहे हैं। यह खुलासा कुछ सिकलीगरों के यहां पुलिस ने मारे छापों के बाद हुआ है।

देशभर में अवैध हथियारों की सप्लाई खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर के सिकलीगर करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से जहां इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक दर्जन से अधिक सिकलीगरों को पकड़ कर दो सौ से अधिक पिस्टल जब्त किए थे, वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और भिंड के कई गैंगस्टरों को सिकलीगरों से हथियारों की खेप ले जाते पकड़ा था। खरगोन पुलिस ने भी उनके डेरों पर छापे मारकर हाल ही में दो दिन में 78 देसी पिस्टल जब्त किए थे। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद अब सिकलीगरों ने पुलिस से बचने के लिए दो नए तरीके इजाद कर लिए हैं।


पहला अब वे हथियार लेने आने वाले गैंगस्टरों को हाईवे पर किसी लॉज में रूकता देते हैं और वहीं पर अलसुबह डिलेवरी देकर चंपत हो जाते हैं। दूसरा तरीका अब वे आर्डर पर दूसरे शहर या फिर स्टेट में जाकर वहीं पर हथियार तैयार कर दे रहे हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में क्राइम ब्रांच और खरगोन पुलिस के छापों के दौरान हुआ है। कुछ फरार सिकलीगरों के घर पुलिस पहुंची तो पता चला कि कोई भिंड गया है तो कोई दतिया। कुछ के पंजाब जाने की जानकारी भी मिली। पूछताछ में पता चला कि वे दो-तीन लोगों की टुकड़ी में जहां का आर्डर होता है, उस स्टेट या शहर में जाते हैं और वहीं पर पिस्टल बनाकर उनको दे देते हैं, जिससे पुलिस उनको पकड़ नहीं पाती है। कल दिल्ली पुलिस ने फिर चार गैंगस्टरों को पकड़ा और उनसे 20 देसी पिस्टल जब्त किए हंै। ये पिस्टल खरगोन के सिकलीगरों से लिए गए थे।

Share:

Next Post

इंदौर में सोशल मीडिया पर चले वीडियो के बाद युवक के घर पहुंची यातायात पुलिस

Sat Jan 21 , 2023
बाइक चलाते हुए पीछे लेकर चल रहे थे आग जलती सिगड़ी इंदौर। इंदौर में एक युवक और उसके दोस्त को बाइक पर पीछे आग जलती सिगड़ी लेकर चलना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद यातायात पुलिस युवक के घर पहुंच गई और उसकी बाइक जप्त कर ली। इंदौर के सोशल मीडिया […]