img-fluid

मतदाता 20 साल बाद बिहार को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

November 06, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि मतदाता (Voters) 20 साल बाद बिहार को बदलाव की (To Bihar’s change after 20 years) एक नई दिशा प्रदान करें (Should give a New Direction) ।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। मेरी बिहार के हर मतदाता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें। हमें एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहां राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े।”

उन्होंने लिखा, “समाज का हर वर्ग, दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक, सभी को बराबर का हक मिले और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा हम रचें जिससे देश की तरक्की में बिहार का योगदान बढ़े। पिछले 20 वर्षों में बिहार में भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज को ‘विकास’ की ब्रांडिंग कर, अवसरवादी हुक्मरानों ने जो जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्हें सबक सिखाने का आज बिहार की जागरूक जनता के पास सुनहरा मौका है। ये अवसर जाने ना दें।”

फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील करते हुए उन्होंने लिखा, “पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अपील करता हूं कि वो इस मौके को न गंवाएं और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करे। वोट जरूर करें और अपने मित्रों व परिवारजनों को भी प्रोत्साहित करें। जय हिंद, जय बिहार”

बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश के 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें शुरुआती दो घंटे में सबसे अधिक वोट सहरसा में डाले गए हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है, जिसमें वहीं सभी के नतीजे एक साथ 14 नवंबर को आएंगे।

Share:

  • बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद शिक्षा पर काम करेगी - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Thu Nov 6 , 2025
    पूर्णिया । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद (After the formation of Grand Alliance Government in Bihar) शिक्षा पर काम करेगी (Will work on Education) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी सभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved