img-fluid

राजस्थान के 9 जिलों के 16 निकायों में 26 जुलाई को मतदान, 28 को आएगा परिणाम

July 06, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कम होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रदेश की अलग-अलग नगर पालिकाओं में खाली पड़े वार्डों में 26 जुलाई को चुनाव करवाने की घोषणा की है। नौ जिलों की 16 नगरीय निकायों के कुल 18 वार्डों में ये चुनाव करवाए जाएंगे। इनमें दो नगर पालिकाएं ऐसी है जहां वार्ड पार्षद के बाद पालिका के अध्यक्ष पद के भी चुनाव होंगे। इसमें हनुमानगढ़ जिले की भादरा और चूरू जिले की रतननगर पालिका शामिल है।

राज्य निर्वाचन आयोग से जारी चुनाव शिड्यूल के अनुसार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 और नगर निगम भरतपुर के वार्ड 04 में पार्षद के लिए चुनाव करवाया जाएगा। इसके अलावा अजमेर की किशनगढ़ पालिका के वार्ड संख्या 46, चूरू जिले की रतननगर के वार्ड 6, सुजानगढ़ के वार्ड सं. 50, छापर के वार्ड सं. 24, हनुमानगढ़ जिले की नोहर पालिका के वार्ड सं. 36, 37 और भादरा के 12 व 35 नंबर वार्ड में चुनाव होगा। इसी तरह झालावाड़ जिले की झालावाड़ पालिका के वार्ड 8, पिड़ावा नगर पालिका के वार्ड सं. 19, झुंझुनूं पालिका के वार्ड सं. 52, खेतड़ी के वार्ड 20, डीडवाना के वार्ड 6, प्रतापगढ़ नगर पालिका के वार्ड सं. 23, पाली के सुमेरपुर पालिका के वार्ड 33 और सादड़ी पालिका के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव करवाया जाएगा।

इन सभी नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए 12 जुलाई से नामांकन भरे जाएंगे, जिसकी आखिरी तारीख 16 जुलाई है। 26 जुलाई को जरूरत होने पर इन निकायों में मतदान करवाया जाएगा। मतदान का परिणाम 28 जुलाई को आएगा। भादरा और रतननगर में 29 जुलाई को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे और 30 जुलाई नामांकन की आखिरी तिथि रहेगी। पांच अगस्त को जरूरत होने पर अध्यक्ष पदों के लिए मतदान कराया जाएगा और इसी दिन देर शाम तक परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जम्मू एयरफोर्स स्टेशन ड्रोन बम हमले में आरडीएक्स और नाइटरेट का किया गया इस्तेमाल

    Tue Jul 6 , 2021
    जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में 27 जून की मध्यरात्रि ड्रोन द्वारा फेंके गए दो बम में आरडीएक्स और नाइटरेट का इस्तेमाल किया गया था। प्रारंभिक जांच फारेंसिक एक्सपर्ट ने यह खुलासा किया है। एफएसएल सूत्रों का कहना है कि आरडीएक्स भारत में उपलब्ध नहीं है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान विस्फोटक बनाने में करता है। यह खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved