मनोरंजन

वृषिका ने सौरभ को पहनाई जयमाला, देखिए दुल्हन की एंट्री से लेकर फेरों तक की तस्वीरें

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीवी सीरियल (TV serial)’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘दिल दोस्ती डांस’ जैसे धारावाहिकों (serials)में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वृषिका मेहता (Actress Vrushika Mehta)अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड (long time boyfriend)सौरभ घेडिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। वृषिका ने अपनी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह सिल्वर और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में पति के साथ नजर आ रही हैं। सौरभ ने भी इस खास मौके के लिए सिल्वर कलर की शेरवानी पहनी थी।


वृषिका ने तस्वीरों के साथ क्या लिखा?
अपनी शादी की खबर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वृषिका ने लिखा, “परिवार के प्यार, दोस्तों की हंसी और आप सभी के आशीर्वाद के बीच हमने एक दूसरे के दिलों में अपना घर पा लिया। ‘हां’ कहना जिंदगी भर का एक वादा बन गया है।” कुछ ही मिनटों में इन तस्वीरों पर लाखों की तादात में लाइक्स आ गए हैं और लोग कमेंट सेक्शन में वृषिका को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पिछले साल इसी दिन हुई थी सगाई
शादी की तस्वीरों की बात करें तो फोटोज में वृषिका और सौरभ को मंडप में एक दूसरे से प्यार जताते, खुशियां मनाते, दुल्हन को जयमाला के लिए जाते और एक दूसरे को मीठा खिलाते देखा जा सकता है। बता दें कि कपल ने पिछले साल 11 दिसंबर 2022 को सगाई की थी और अब पूरे एक साल के बाद दोनों ने सात जन्म के वादे करके एक दूसरे को अपना लिया है। शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हैं।

क्या करते हैं वृषिका के पति सौरभ?
वर्क फ्रंट की बात करें तो वृषिका मेहता इशकबाज, सतरंगी ससुराल, ये तेरी गलियां समेत कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनके लिए ‘दिल दोस्ती डांस’ सीरियल काफी अहम रहा। इस धारावाहिक ने उन्हें छोटे पर्दे पर अलग ही पहचान दिलाई और फिर YRKKH के बाद तो वह घर-घर में मशहूर हो गईं। वृषिका के पति सौरभ घेडिया कनाडा के टोरंटो में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

Share:

Next Post

Rajasthan में मंगलवार को हो सकती है विधायक दल की बैठक, CM को लेकर सस्पेंस बरकरार

Mon Dec 11 , 2023
जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा ये जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम (Election results) सामने आने के बाद से भाजपा सीएम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Chhattisgarh.) के नाम का एलान […]