
डेस्क। ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स की इस स्पाई यूनिवर्स को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। तो वहीं मेकर्स भी फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक जबरदस्त डांस सॉन्ग बैटल भी होगा। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है, जो फिल्म की लोकप्रियता और इसको लेकर बने लोगों के उत्साह को दर्शाती है।
‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों की दीवानगी इस कदर है कि फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई करने को तैयार है। 123 तेलुगु की एक एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ के तेलुगु वर्जन के रिलीज से पहले ही 85 से 120 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘वॉर 2’ के तेलुगु राइट्स की मांग 85 से 120 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट की मानें तो टॉलीवुड के शीर्ष निर्माता नागा वामसी और सुनील नारंग तेलुगु डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को हथियाने की दौड़ में हैं। ये दोनों नाम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर में से हैं, जो बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
‘वॉर 2’ एक हाई-स्टेक थ्रिलर है। जो 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में ऋतिक एक बार फिर कबीर नाम के जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि जूनियर एनटीआर के फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने की संभावना है। इन दोनों के अलावा कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगताी दिखेंगी। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved