
जय आदिवासी युवा शक्ति ने असल दोषियों को बचाने के लगाए आरोप
इंदौर। एमवाय (MYH) के चर्चित चूहा कांड (famous rat scandal) पर जहां हाईकोर्ट (High Court) ने स्वत: संज्ञान लेकर जिम्मेदारों को नोटिस जारी किए, वहीं 15 सितम्बर को दोनों मृतक बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ जवाब मांगा है। दूसरी तरफ इस मुद्दे को उठाने वाले जय आदिवासी युवा शक्ति ने असल दोषियों को बचाने के आरोप लगाते हुए जन आक्रोश आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड्वोकेट लोकेश मुजाल्दा का कहना है कि 21 सितम्बर को एमवाय अस्पताल पर एक विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के 50 से अधिक सामाजिक संगठन शामिल होंगे और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई नहीं होती। दोनों मासूम बच्चियों, जिनकी मौत चूहों द्वारा कुतरने के चलते हुई उसको न्याय दिलाया जाएगा। जयस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बदनावर में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का भी कड़ा विरोध करने की बात कही है और सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन भी 15 सितम्बर को सौंपे जाएंगे और धार-देवास की इन मृतक बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में भी विरोध दर्ज कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved