
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut) पर कार्रवाई की। ये कार्रवाई 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले के तहत हुई है। ईडी ने संजय राउत और उनकी पत्नी और परिवार की संपत्ति कुर्क की है। इसके बाद संजय राउत ने कहा कि वे बाला साहब ठाकरे के अनुयायी और शिव सैनिक हैं। उन्हें सरकार गिराने के लिए कहा गया था। मैंने मना कर दिया तो यह सब किया गया। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। संजय ने आगे कहा कि मैं न तो विजय माल्या हूं और न ही नीरव मोदी। ऐसी कार्रवाई से मैं और शिवसेना झुकने वाली नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved