मोतिहारी । पुलिस द्वारा 425 चोरी की घड़ियों (watches) की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष के नेतृत्व में घोड़ासहन पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से दुकान का शटर काटकर टाइटन (T’ation) एवं अन्य कंपनियों की घड़ी (watches) एवं 20 हजार नगद चोरी के मामले का सफल उद्भेदन किया गया है। साथ ही, घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की गई है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved