img-fluid

इन 3 लोगों के लिए किसी श्राप से कम नहीं है होलिका दहन देखना! लिस्ट में आप तो नहीं है, छीन जाएगा सबकुछ

March 11, 2025

नई दिल्ली । रंगों का त्योहार(festival of colours) होली(Holi) लोगों के जीवन में मिठास(sweetness in life) घोल देता है. लोग बड़े उत्साह (Big enthusiasm)के साथ होली का त्योहार(holi festival) मनाते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस दौरान लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं, नाचते गाते हैं और होलिका जलाते हैं. इस दौरान लोग अपने साल भर की बुराइयों को जलाकर नए साल की शुरुआत करते हैं. लेकिन होली के इस उत्साही माहौल में कहीं ऐसा तो नहीं कि आप कोई ऐसी गलती कर रहे हो, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ जाए. दरअसल, होलिका दहन को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. कहा जाता है कि कुछ लोगों को खासकर होलिका दहन देखने की मनाही होती है. इन लोगों को किसी भी हाल में होलिका दहन को नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.


ज्योतिषाचार्य पंडित मनोहर आचार्य बताते हैं कि होलिका दहन को लेकर ऐसी मान्यता है कि कुछ लोगों को होलिका दहन ना तो देखना चाहिए और ना ही इसमें शामिल होना चाहिए. जिन लोगों की नई-नई शादी हुई है उन लोगों को होलिका दहन के दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौराणिक नियम है कि नई नवेली दुल्हन को किसी भी हाल में होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई नई नवेली दुल्हन होलिका दहन देख ले, तब उनके दांपत्य जीवन में परेशानी हो सकती है या उन्हें इसका विपरीत परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

गर्भवती महिलाओं को भी बरतनी चाहिए सावधानी

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर कोई महिला गर्भवती है और गर्भावस्था के दौरान वह होलिका दहन देखना चाहती है, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कई जगहों पर होलिका दहन में महिलाओं को जाने की सख्त मनाही होती है. किसी भी हाल में महिलाओं को होलिका दहन नहीं देखने दिया जाता है. लेकिन कई जगहों पर महिलाएं इसमें शामिल भी होती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो महिला गर्भावस्था में है और अपने गर्भ में शिशु को पाल रही है, उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना उनके गर्भस्थ शिशु के लिए नुकसानदेह हो सकता है. उन्होंने कहा कि होलिका दहन की जगह पर नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. ऐसा करना उनके लिए अच्छा नहीं हो सकता है. इसके अलावा अगर कोई नवजात शिशु है, तब उसे भी होलिका दहन के आसपास नहीं ले जाना चाहिए, तो इस होली में आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें

Share:

  • मुसलमानों के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, BJP विधायक को चेताया, कहा- आपके बाप का राज नहीं

    Tue Mar 11 , 2025
    पटना । बिहार (Bihar) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक (MLA) ने मुस्लिमों (Muslims) से इस बार होली (Holi) पर घर के अंदर रहने और हिंदुओं को बिना किसी बाधा के उनका त्योहार मनाने देने की सोमवार (10 मार्च, 2025) को अपील कर विवाद खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान पर नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved