img-fluid

दिलबर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम : विजयवर्गीय

September 30, 2025

  • ढोली तारा गरबों में भारत जिंदाबाद के नारे गूंजे…

इंदौर। होटल एसेंशिया में आयोजित हो रहे ढोली तारा गरबा महोत्सव में कल सुन ले बेटा पाकिस्तान…बाप है तेरा हिंदुस्तान…जैसे नारों के साथ देशभक्ति के गीत गूंजे। गरबा महोत्सव में कल प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट भी मां की आराधना करने पहुंचे। विजयवर्गीय ने दिलबर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…जैसे देशभक्ति के गीतों से जोश जगाया। वहीं कृष्ण रासलीला थीम में भगवान श्रीकृष्ण की बृजलीला को गरबा और रास के माध्यम से जीवंत किया गया।

कल ढोली तारा गरबा महोत्सव में मां जगदंबा की आराधना करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मातारानी के जय कारे से अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि कल का दिन देश के लिए खास था, क्योंकि कल स्वरकोकिला लता मंगेशकर का तो जन्मदिन था ही, उनके साथ ही भारत मां के वीर सपूत भगतसिंह का भी जन्मदिन था और उससे भी बड़ी बात यह है कि इन दो महान हस्तियों के जन्मदिन पर हमारी भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को मैदान में परास्त कर देश के करोड़ों लोगों को जो खुशी दी है उसकी किसी भी प्रकार से तुलना नहीं की जा सकती।


विजयवर्गीय ने इस दौरान यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का…गाया तो हजारों की तादाद में पंडाल में मौजूद मातारानी के भक्त मस्ती में झूमने लगे। गीत के बीच में उन्होंने कहा कि दिलबर के लिए दिलदार हैं, हम दुश्मन के लिए तलवार है हम…इस दौरान नारे लगवाते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- सुन ले बेटा पाकिस्तान तो उधर से हजारों मातारानी के भक्तों ने कहा- बाप है तेरा हिंदुस्तान… ऐसे नारे लगाए गए। इससे पहले मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जगत जननी मां जगदंबा की आरती की। उन्होंने मातारानी के जयकारे लगवाते हुए कहा कि जग की पालनहार महामयी की नवरात्रि में सच्ची श्रद्धा से की गई भक्ति का फल मां अपने बच्चों को जरूर देती है। प्रतिभागियों ने पारंपरिक रास गरबा की मनभावन धुनों पर देर रात तक नृत्य किया। ड्रेस कोड के तहत लोग मल्टीकलर परिधानों में सजे थे। कई महिलाएं राधा और गोपियों की वेशभूषा में तो पुरुष श्रीकृष्ण के रूप में मोरपंख, बांसुरी और पारंपरिक वेश धारण कर पहुंचे। बच्चों ने भी छोटे-छोटे कृष्ण और राधा के रूप में आकर्षण बढ़ाया।

सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मंत्री विजयवर्गीय ने किया पुरस्कृत
गरबा महोत्सव में कल राधा-कृष्ण रासलीला थीम पर सभी प्रतिभागी अलग-अलग वेशभूषा में राधा, कृष्ण, गोपियां बनकर आए थे। सर्वश्रेष्ठ ड्रेस, डांसर, शृृंगार और बेस्ट कपल के साथ ही बेस्ट फैमिली ड्रेस को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुरस्कृत किया। वहीं आद्य बिल्डिर्स के प्रमुख पंकज पांडे ने सर्वश्रेष्ठ गरबा डांसर और विशेष रूप से राधा-कृष्ण बनकर आई युवतियों को पुरस्कृत किया।

Share:

  • Mahatma Gandhi's statue vandalized in London ahead of October 2nd; followers express deep anger over the incident

    Tue Sep 30 , 2025
    London. The sabotage of Mahatma Gandhi’s statue in Tavistock Square, London, has deeply shocked India and the Indian community. India has strongly condemned this shameful act, calling it an attack on the principles of non-violence and Gandhiji’s legacy. The Indian High Commission in London expressed deep regret over the incident and stated that the vandalism […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved