img-fluid

‘आतंकियों को पनाह देने वाले देश से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं’, UNHRC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक

September 11, 2025

जिनेवा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर तीखा हमला बोला है. भारत ने साफ कहा कि उसे ऐसे देश से सबक लेने की कोई जरूरत नहीं, जो खुद आतंकियों (terrorists) को पनाह (shelter) और फंडिंग देकर दुनिया की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है.

भारत के जिनेवा स्थित स्थायी मिशन में काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा, ‘हमें फिर मजबूर होना पड़ा है कि हम ऐसे देश की उकसावे वाली बातों का जवाब दें, जिसके नेताओं ने हाल ही में खुद पाकिस्तान को ‘डंप ट्रक’ कहा था. शायद यह सही उदाहरण है उस देश के लिए, जो इस मंच पर झूठ और पुराना प्रोपेगैंडा बार-बार दोहराता रहता है.’


पहलगाम हमले और 9/11 का जिक्र
त्यागी ने इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें 9/11 नहीं भूलना चाहिए, जिसकी बरसी दुनिया कल मना रही है. यह भी याद रहे कि वही देश जिसने उसके मास्टरमाइंड (ओसामा बिन लादेन) को पनाह दी, बाद में उसे शहीद तक बताया था.’

‘दुनिया इस नाटक को अच्छी तरह समझती है’
त्यागी ने कहा कि पुलवामा, उरी, पठानकोट, मुंबई… यह लिस्ट कभी खत्म नहीं होती. इसके बावजूद पाकिस्तान यहां आकर नैतिकता का ढोंग करता है, जबकि असलियत में वही उन नेटवर्क्स को फंडिंग और पनाह देता है, जो वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डालते हैंय. उन्होंने कहा, ‘दुनिया इस नाटक को अच्छी तरह समझती है. पहलगाम हमले पर भारत की सटीक और अनुपातिक कार्रवाई ही इसका सबूत है कि हम भूलेंगे नहीं.’

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमें आतंक के सरपरस्त से कोई सबक नहीं चाहिए. न ही अल्पसंख्यकों के उत्पीड़क से उपदेश, और न ही उस देश से कोई सलाह, जिसने अपनी विश्वसनीयता खुद बर्बाद कर ली है.’

Share:

  • सीपी राधाकृष्णन की जीत पर उठे सवाल, TMC ने BJP पर लगाया सांसद खरीदने का आरोप

    Thu Sep 11 , 2025
    नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential election) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार (National Democratic Alliance (NDA) candidate) सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) की जीत पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तीखा प्रहार करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव ने बुधवार को दावा किया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved